ज्योति जलाओ
ज्योति जलाओ शिक्षा की
मान करो गुरु दीक्षा की
जीना शुरू किया है जब से
माँ हीं पहली गुरू है तब से
नींव माँ से हर शिक्षा की
नमन उन्हें हर दीक्षा की
ज्योति जलाओ शिक्षा की
मान करो गुरु दीक्षा की
शिक्षक अक्षर ज्ञान सिखायें
तीनों लोकों की बात बताएं
प्रथम वंदना चरणों की
नमन ज्ञान के भिक्षा की
ज्योति जलाओ शिक्षा की
मान करो गुरु दीक्षा की
भोर की रश्मि नित हीं सिखायें
सद जीवन का मार्ग दिखाएं
पाठ करो सद ग्रंथों की
दमन करो बुरी इक्षा की
ज्योति जलाओ शिक्षा की
मान करो गुरु दीक्षा की
13 views0 comments