लाल गुलाब
यह लाल गुलाब मेरे बाग का है ... यह कोई खास नस्ल का नहीं है साधारण है
इसकी तस्वीर की खासियत है .... अधखुली पंखुड़ियों के बगल से एक नई कली की शुरुआत होना
नई कली की बंद पंखुड़ियों के चारों ओर का हरा बाहर दल उसका लिबास है जैसे की लहंगा पहन रखा हो दोनों ओर बड़ी हीं आकर्षक तरह से हरे लिबास का वक्र सा बना प्रतीत हो रहा है
फूल पर ध्यान दें सूरज की रोशनी ने एक अलक रंग की चमक ला दी है
कुल मिलाकर बहुत हीं आकर्षक मुझे लगा
जैसे कि तीन पीढियां एक साथ खड़ी हों photo studio में तस्वीर उतरवाने को तैयार
मैं कैमरा ले कर प्रकृति के बेहतरीन studio में तस्वीर लेने से मना कैसे करती और यह तस्वीर सामने है
4 views0 comments