rashmi kiran
Untitled
काश कि कुछ इस तरह तुझे लिख दूँ इस जन्म में। काश कि कुछ इस तरह तुझे रच दूँ इस लगन में। कि ढ़लती उम्र के संग वो चिर यौवन होती जाये। कि उसका जादुई असर कुछ इस कदर से छाये। अपनी तस्वीर को पहचान ले तु हर बढ़ते कदम में। कि याद मेरी तेरे रूह में लौट आये हर जनम में। -- रश्मि किरण
